Himachal : पुंघ सुंदरनगर में HRTC बस से 845 ग्राम चरस बरामद, थुनाग का युवक गिरफ्तार……

सुंदरनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने पुंघ क्षेत्र में एक HRTC बस से 845 ग्राम चरस बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, एएसआई दौलत राम के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी हंसराज, आरक्षी कुलदीप और सतीश कुमार की टीम पुंघ में नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान मंडी की ओर से आ रही HRTC बस (नंबर HP 12N 9304) को नियमित जांच के लिए रोका गया। बस की तलाशी के दौरान, पुलिस को सीट नंबर 32 पर बैठे एक युवक पर संदेह हुआ। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 845 ग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपी की पहचान गिरीश कुमार (उम्र 27 वर्ष) पुत्र हमीर सिंह, निवासी गांव व डाकघर थुनाग, तहसील थुनाग, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को तुरंत मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने की है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share the news