Himachal : सुंदरनगर पुलिस ने चमुखा में नाकाबंदी के दौरान 06 ग्राम चिटा के साथ सुंदरनगर का इमरान खान उर्फ लाडी गिरफ्तार

सुंदरनगर पुलिस ने चमुखा में नाकाबंदी के दौरान 06 ग्राम चिटा के साथ सुंदरनगर का इमरान खान उर्फ लाडी गिरफ्तार

पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने ASI दौलत राम के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी हंस राज आरक्षी सतीश कुमार व महिला आरक्षी रीमा चमुखा में नाकाबंदी पर मौजूद थे तो बिलासपुर की तरफ से कार HP01M1950 आई जिसे नाके पर तलाशी के लिए रोका गया दौराने तलाशी चालक से गाड़ी के कागज मांगे तो वो घबरा गया और टाल मटोल करने लग पड़ा जब उसकी गाड़ी कि तलाशी ली तो उसने कार के डेसबोर्ड में सिगरेट की डिब्बी में चिट्ठा छुपाया हुआ था जो कुल वजनी 6 ग्राम बरामद हुआ है
आरोपी काफी लंबे समय से पुलिस के रडार पर था
जो थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है

आरोपि की पहचान
1. इमरान खान सुपुत्र लेट श्री अरशद खान निवासी VPO चतरोखरी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश

Share the news