हिमाचल प्रीमियर लीग के क्रिकेट मैदान में हिमाचल के सिंगर कुलदीप शर्मा और एसी भारद्वाज के बीच हुआ झगड़ा,एक-दूसरे पर तीखे बयानबाजी

खबर अभी अभी ब्यूरो

सोलन

सोलन में नशा जागरुकता अभियान के तहत क्रिकेट मैच के दौरान हिमाचल के सिंगर कुलदीप शर्मा और एसी भारद्वाज के बीच विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे बयान दिए, जिससे माहौल गरम हो गया।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नशा जागरुकता को लेकर अभियान के तहत क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा था। ग्रीन हिल्स कॉलेज के मैदान में दो टीमों के बीच मैच खेला जाना था। लेकिन इससे पहले ही विवाद हो गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के चर्चित सिंगर नाटी किंग कुलदीप शर्मा और गायक एसी भारद्वाज की टीम में तकरार हो गई।

दरअस, यहां पर क्रिकेट मैदान पर इस बार बल्ले-गेंद का नहीं, बल्कि अहम और झगड़े का नजारा देखने को मिला। ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे सेलिब्रिटी मैच में हिमाचल के दो मशहूर सितारे – नाटी किंग कुलदीप शर्मा और पहाड़ी गायक एसी भारद्वाज – के बीच जमकर बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे पर तीखे बयानबाजी करने लगे, और स्थिति ऐसी हो गई कि क्रिकेट की पिच पर कबड्डी का माहौल बन गया। मैदान पर मौजूद दर्शक हैरान रह गए। दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे पर बयानों की बाउंसर फेंकी, माहौल इतना गरम हो गया कि लोगों को लगने लगा कहीं यह बहस हाथापाई में न बदल जाए। मैदान पर सनसनी का माहौल बन गया और हर कोई इस नजारे को देखता रह गया। एक वीडियो में एसी भारद्वाज कहते हैं कि कुलदीप शर्मा ने झूठ बोला कि उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में फेफ्टी लगा है। जबकि मैच हुआ ही नहीं था।

Share the news