मंडी में हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन को सौंपा मांगपत्र

अमानवीय कृत्य के बाद गौह#त्या को लेकर हिंदू संगठनों ने उठाई कठोर कार्यवाही की मांग धनोटू थाना के तहत आने वाले भौर गांव में गाय की अमानवीय कृतियों के बाद की गई हत्या को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है हिमाचल देवसेना और धर्म सेवत संघ ने वीरवार को दोपहर 2:00 एडीएम मंडी को ज्ञापन देकर इस मामले में कठोर कार्यवाही करते हुए आरोपी को जल्द पड़कर उसे फांसी की सजा देने की मांग उठाई है हिमाचल देवसेना के संस्थापक मनीष वतस और धर्म सेवक संघ के अध्यक्ष आयुष शर्मा ने ज्ञापन देने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि या हमारे लिए शर्मनाक बात है कि आज माता कहीं जाने वाली गाय के साथ इस तरह के कृत्य किए जा रहे हैं यह समाज को जख जुर को रख देने वाली घटना हैं लोगों को चाहिए कि यह कृत्य जिस भी धर्म के व्यक्ति द्वारा किया गया है उसे कड़ी सी कड़ी सजा दिलाने के लिए आगे आए उन्होंने कहा कि आज हर हिंदू गाय को माता के रूप में पूजता है लेकिन आज गाय की जो दशा हो रही है उसे लेकर कोई भी आवाज नहीं उठा रहा है आज सभी को एक साथ इस गंभीर विषय पर आवाज उठाने की जरूरत है उन्होंने जिला प्रशासन पुलिस और प्रदेश सरकार से हमेशा जनहित कृत्य करने वालों को फांसी की सजा या आजीवन कारावास की सजा देने का आग्रह किया है

Share the news