जिला पुस्तकालय नहीं, कॉलेज की ज़मीन पर बने हॉस्टल

मंगजनवरी के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी द्वारा प्रेस में दी गई जानकारी में बताया गया कि प्रदेश सरकार जिमखाना क्लब मंडी के निकट स्थित वल्लभ राजकीय महाविद्यालय की ज़मीन को हथियाने की योजना बना रही है। बता दें कि जिमखाना क्लब के नजदीक कॉलेज की ज़मीन हैं वहां कॉलेज के प्रोफेसरों के लिए बनी पुरानी इमारतें हैं । ऐसे में विद्यार्थी परिषद ने दावा किया है कि सुक्खू सरकार कॉलेज की ज़मीन पर कब्जा कर वहां जिला पुस्तकालय एवं पीडब्ल्यूडी विभाग जमीन देने की योजना में है।

चिराग ठाकुर (विभाग संयोजक मंडी) ने मीडिया में जानकारी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश सरकार कॉलेज की ज़मीन पर कॉलेज के बच्चों के लिए छात्रवास खोलने की योजना करती है तो विद्यार्थी परिषद इसका समर्थन करेगी परंतु विद्यार्थी परिषद कॉलेज की ज़मीन पर जिला पुस्तकालय खोलने के सख़्त विरोध में है। चिराग ठाकुर ने जानकारी में बताया कि कॉलेज के पास पहले से ही एक बड़ा पुस्तकालय है ऐसे में छात्रों की भी मांग है कि कॉलेज की ज़मीन पर सरकार हॉस्टल खोलने की घोषणा करे और जिला पुस्तकालय के लिए किसी अन्य स्थान पर ज़मीन को चिन्हित किया जाए।

इकाई अध्यक्ष अक्षय ठाकुर ने बताया कि सरकारी नियमों के अनुसार किसी भी सरकारी कॉलेज के पास न्यूनतम 35 बीघा जमीन का होना अनिवार्य है। ऐसे में अगर प्रदेश सरकार महाविद्यालय की ज़मीन पर किसी अन्य संस्थान या अन्य इमारत को बनाएगी तो विद्यार्थी परिषद इसका कड़े से कड़ा विरोध प्रकट करेगी। उन्होंने कहा कि वे महाविद्यालय प्रशासन से भी अपेक्षा करेंगे कि प्रशासन इस मुद्दे पर छात्रों के साथ मजबूती से सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा।

Share the news