
Shimla : सार्वजनिक मंचों पर विवादित बयानबाजी से भाजपा नेताओं को परहेज करने की नसीहत दी गई है। गुरुवार शाम को पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा की अध्यक्षता में परवाणू में हुई भाजपा छोटी टोली की बैठक में सभी नेताओं को पार्टी की एकजुटता का पाठ पढ़ाया गया। प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और प्रदेश की कांग्रेस सरकार के जन विरोधी फैसलों को लोगों से अवगत करवाने के लिए सभी पार्टी नेता काम करें। छाेटी टोली की बैठक के दौरान राजधानी शिमला के समीप पार्टी के प्रदेश कार्यालय के शिलान्यास को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के समीप भाजपा का नया प्रदेश मुख्यालय भवन बनाया जाना है। बैठक में जिला कार्यालयों के निर्माण कार्यों को लेकर भी अपडेट लिया गया। पार्टी प्रभारी ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने का आह्वान किया। विभिन्न मोर्चों के गठन, बूथ समितियों की मजबूती, सेवा पखवाड़ा, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी अभियान की समीक्षा भी बैठक में की गई। बैठक के दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, महामंत्री डॉ. सिकंदर कुमार, संजीव कटवाल और पायल वैद्य भी उपस्थित रहे।





