HPU Shimla: हिमाचल विश्वविद्यालय ने घोषित किए एमए की कक्षाओं के परीक्षा परिणाम

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने एमए की विभिन्न कक्षाओं के परिणाम घोषित किए। विश्वविद्यालय ने जून 2025 में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, सभी संबंधित छात्र अपने परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट या अपनी लॉगइन आईडी पर देख सकते हैं। परिणामों के अनुसार एमए सोशल वर्क के प्रथम, द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। इसी प्रकार एमए पेंटिंग द्वितीय सेमेस्टर और एमए रूरल डेवलपमेंट द्वितीय सेमेस्टर में भी 100 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए।

एमए अर्थशास्त्र में परिणाम थोड़ा कम रहा। प्रथम सेमेस्टर रेगुलर बैच में 98.35 प्रतिशत, जनवरी बैच में 97.14 प्रतिशत, जबकि द्वितीय सेमेस्टर रेगुलर बैच में 95.24 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। नॉन-सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर रेगुलर बैच में 71.43 प्रतिशत परिणाम रहा। एमए अर्थशास्त्र के तृतीय सेमेस्टर जनवरी व रेगुलर बैच दोनों में 100 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। एमए पॉपुलेशन स्टडीज में भी सभी सेमेस्टरों में 100 प्रतिशत परिणाम रहा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि उत्तीर्ण प्रतिशत में कंपार्टमेंट केस भी शामिल किए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेज प्राचार्यों, संबंधित विभागों और वेब एडमिन को परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने और इसकी जानकारी साझा करने के निर्देश दिए हैं।

Share the news