
खबर अभी अभी ब्यूरो
तिब्बती समुदाय के सैकड़ों लोगों ने मण्डी में चीन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सोमवार सुबह 10 बजे भीमाकाली मंदिर से सेरी मंच तक एक रैली भी निकाली गई। तिब्बत की आजादी को लेकर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।भारत तिब्बत मैत्री संघ के महासचिव दिनेश कुमार ने कहा कि में कहा कि तिब्बत में रह रहे तिब्बतियों की चीन की दमनकारी नीतियों सहित कई तरह की यातनाओं को सहना पड़ रहा है। ऐसे में अपने देश की आजादी की जंग में विद्रोह करते हुए कई तिब्बती चीनी सेना ने मार दिए हैं। आज मंडी के सेरी मंच पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन बलिदानियों को भी तिब्बती समुदाय याद कर रहा और तिब्बत में चीन की दमनकारी नीतियों का विरोध कर रहा है।


