IGMC शिमला आने वालों को मास्क पहनना जरूरी, अस्पताल प्रबंधन ने जारी किए निर्देश

शिमला :कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार से आए निर्देशों के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। अस्पताल में सुरक्षा, नर्सिंग, चिकित्सकों और कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंस (सामाजिक दूरी) का पालन करने के लिए भी कहा है।अस्पताल के मेन गेट और न्यू ओपीडी के गेट के बाहर स्पीकर से भी इस बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी के साथ नर्सों की कमी को दूर करने के लिए 60 नर्सों की नियुक्ति की है जो 18 जून से अस्पताल में सेवाएं शुरू करेंगी। इनमें से 51 कोरोनाकाल के दौरान सेवाएं दे चुकी हैं। आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने बताया कि बिना अटैंडेंट पास के तीमादारों को वार्ड के अंदर नहीं आने दिया जाएगा। डॉ. राव ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हिमाचल में अभी दो केस कोरोना के आए हैं। इनमें एक बद्दी और एक नालागढ़ से है। लेकिन यह वैरिएंट इतना खतरनाक नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जरूरी होने पर ही अस्पताल आएं।

एक दिन में एक हजार केस संभाल सकता है आईजीएमसी
डॉ. राव ने बताया कि आईजीएमसी एक दिन में 1000 से ज्यादा कोरोना केस संभालने में सक्षम है। आईजीएमसी में 150 बेड ऑक्सीजन के साथ तैयार हैं। टेस्ट किट और मेडिसन की भी सप्लाई तैयार कर ली है। अभी सभी मरीजों के कोविड टेस्ट नहीं किए जा रहे हैं। केवल वह लोग जिनमें कोविड के लक्षण नजर आ रहे हैं, उनके ही कोविड टेस्ट करवा जा रहे हैं। कहा कि जिन लोगों को पहले कोविड की वैक्सीन लगी है वह सभी सुरक्षित हैं। इसके विपरीत अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन और केंद्र सरकार से कोई और सूचना नहीं मिली है।

Share the news