वीर गाथा 4.0 में जिला मंडी की छात्राओं ने देश भर में चमकाया नाम *

 

माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने 25जनवरी 2025 वीरगाथा 4.0 की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सुपर 100 विजेता के तौर पर हर्षिता कक्षा चौथी राजकीय प्राथमिक पाठशाला थमारी खंड निहरी (पैराग्राफ लेखन में )तथा अक्षिता कक्षा आठवीं एंजेल पब्लिक स्कूल सुंदर नगर (पैराग्राफ लेखन में )10,000 रुपए का इनाम, मेरिट सर्टिफिकेट और मेडल देकर के सम्मानित किया l
रक्षा मंत्रालय तथा शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में लॉन्च किए गए प्रोजेक्ट वीर गाथा 4.0 के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किया गयाहैl प्रोजेक्ट वीरगाथा 4.0 की लॉन्चिंग इस वर्ष 5 सितंबर को की गई जिसके अंतर्गत स्कूल स्तर पर बच्चों ने अपनी एंट्री Mygov पोर्टल पर ऑनलाइन जमा की lछात्रों ने वीरता पुरस्कार विजेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित विभिन्न गतिविधियों जैसे कविता,पैराग्राफ लेखन, पेंटिंग और मल्टीमीडिया प्रस्तुतियों में भाग लिया lइस प्रतियोगिता के लिए छात्रों के चार वर्ग बनाए गए थे जिन में से कक्षा 3-5 तक के छात्रों का पहला वर्ग, कक्षा 6 – 8 तक दूसरा, कक्षा 9 – 10 तक तीसरा और कक्षा 11 – 12 तक चौथा वर्ग थाl इनका मूल्यांकन पहले जिला स्तर पर, फिर राज्य स्तर पर और अंत में राष्ट्रीय स्तर पर किया गया l राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता में हिमाचल से छः प्रतिभागियों ने सुपर 100 में अपना नाम दर्ज करवाया जिन में से जिला मंडी की दो छात्राएं शामिल है lहर्षिता राजकीय प्राथमिक पाठशाला थमारी कक्षा चौथी पैराग्राफ में, अक्षिता कक्षा आठवीं एंजेल पब्लिक स्कूल सुंदर नगर पैराग्राफ ने देश भर में अपना नाम दर्ज करवाया l यह जानकारी जिला वीरगाथा समन्वयक सविता कुमारी ने दी lइन विजेता छात्राओं को रक्षा मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया इनकी कामयाबी से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर फैल गई lउपनिदेशक गुणवत्ता श्रीमती मीना ठाकुर ने इन दोनों छात्राओं को ,इनके अध्यापकों और अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर के भाग लेने के लिए आवाहन किया l

Share the news