बैजनाथ शिव मंदिर में घृत मंडल पर्व का शुभारंभ

बैजनाथ शिव मंदिर में घृत मंडल पर्व का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना एवम जलाभिषेक के साथ

शिव मंदिर बैजनाथ में घृत मंडल पर्व का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना एवम जलाभिषेक के साथ हो गया।।

साथ ही, “घृत मंडल” बनाने का कार्य भी आरंभ कर दिया गया।यह मंडल साएं कालीन आरती तक बन कर तैयार हो जाएगा।
शिव भक्त साएं कालीन आरती के बाद इस के दर्शन कर सकेंगे।

कई बार शीतल जल से बार बार धो कर तैयार किए मक्खन से इस का निर्माण किया जा रहा है।
आज सुबह से ही सैंकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंच कर इस बन रहे मंडल के दर्शन करने पहुंच रहे हैं और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर रहे हैं,

इस मौके पर मंदिर अधिकारी तहसील दार रमन ठाकुर,पुजारी धर्मेंद्र शर्मा ब पुजारी प्रभात शर्मा ब अन्य पुजारी मोजूद रहे।यह पर्व 14 से 21 जनवरी तक चलेगा।
इसी बीच भोलेनाथ इसी रूप में नजर आएंगे।
इस सात दिनों तक मंदिर के गर्भ गृह में लोगों का प्रवेश वर्जित रहता है।साथ ही शिवलिंग पर जल अर्पित करना भी निषेध रहता है ।

Share the news