
नगर निगम मंडी क्षेत्र के पुरानी मंडी वार्ड में रात को 10:30 बजे एक गौ माता के खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई सूचना मिलने के बाद नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट कि देक रेख मे पुलिस जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी गाय को रेस्क्यू किया गया नगर निगम मंडी के मेयर वीरेंद्र भट ने बताया की रात को 10:30 बजे उन्हें वार्ड में शंकरी गली के अंदर गाय के फंसे होने की सूचना मिली और उन्होंने वार्ड के लोगों और पुलिस दीवानों की मदद से गले में फंसी हुई गाय को रासियों के सहारे रेस्क्यू किया गया उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से भारी भरकम गाय को लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया गाय बहुत ही जख्मी और डरी हुई सेैमी हुई थी उन्होंने बताया कि रेस्क्यू करने के बाद गाय को देखभाल करने के लिए किसी घर के अंदर रखा गया जहां उसकी मंरमपटि और देखभाल की जा रही है उन्होंने बताया कि गाय के ठीक होने के बाद उसे मंगल गौशादन में भेज दिया जाएगा मैं कल गौसदन में भेज दिया जाएगा उन्होंने लोगों से अवाहन किया है कि इस तरह से बेसहारा ना छोड़े


