अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय kickboxing प्रतियोगिता 1 फरवरी से 5 फरवरी तक दिल्ली के k.D जाधव कुश्ती स्टेडियम में आयोजित हुई

अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय kickboxing प्रतियोगिता 1 फरवरी से 5 फरवरी तक दिल्ली के k.D जाधव कुश्ती स्टेडियम में आयोजित हुई! जिसमें 40+ देशों ने भाग लिया ! जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके सुमित जामवाल के 3 शिष्यों ने भाग लिया.. shivam guleria ने -52kg में उजबेकिस्तान और इराक़ को मात देते हुए सिल्वर मेडल देश के नाम किया वहीं ! सत्यम saklani ने +56 में तुर्की और कजाकिस्तान के खिलाड़ी को बाहर करते हुए ब्राउन medal देश के नाम किया …. पीयूष चौधरी ने -65 kg में सिंगापुर उज्बेकिस्तान और तुर्की के खिलाड़ी को बाहर करते हुए देश को kickboxing में दूसरा स्थान silver medal देश के नाम किया… इस कामयाबी का श्रेय खिलाडियों ने अपने कोच sumit जामवाल को दिया है….. sumit खुद भी kickboxing के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है लेकिन serious injury की वजहों से इस साल participate नहीं कर सके…sumit jamwal को wako india kickboxing federation के अध्यक्ष Santosh k अग्रवाल और उपाध्यक्ष & chif coach sanjay yadav Parshuram Awardee ने बेस्ट kickboxing coach himachal Award से नवाजा…….. इसके साथ ही सभी खिलाड़ी 🇹🇭 Thailand में होने वाले वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आयेंगे… जिसके लिए वह भारत के चीफ कोच dr… Sanjay yadav Parshuram Awardee से kickboxing के टिप्स लेंगे

Share the news