

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दिन को बारिश के बाद पंजाब की टीम ने रात को लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में रनों की बरसात कर दी। स्टेडियम में पंजाब किंग्स की टीम ने अपने होम ग्राउंड में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। पंजाब की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 236 रन बनाए। इससे पहले इस मैदान पर आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ पिछले आईपीएल के मुकाबले में 241 रन बनाए थे। हालांकि, पंजाब की टीम को मैच के शुरुआत में ही दो झटके लगे। शुरुआती झटकों से उभरते हुए पंजाब किंग्स की टीम के खिलाड़ियों ने धुआंधार बल्लेबाजी की। ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन का बल्लेबाजी के दौरान पूरा स्टेडियम गूंजता रहा। इधर, लखनऊ सुपर जायंट्स के आकाश महाराज सिंह ने अपने पहले ही मैच में चमके। आकाश ने अपने पहले ही ओवर में जहां पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्या को आउट किया। वहीं जोश इंग्लिश को दूसरा शिकार बनाया। आकाश महाराज ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
धर्मशाला में होटल पैक, मैक्लोडगंज में 70 फीसदी ऑक्यूपेंसी



