JEE MAINS मे करियर अकादमी के 11 छात्रों ने 90 PERCENTILE से अधिक अंक लेकर चमकाया कैरियर अकादमी का नाम…

खबर अभी-अभी ब्यूरो सोलन & सिरमौर
8 अगस्त 2022
शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में अग्रणी संस्थान बन चुके करियर अकादमी के 11 छात्रों ने JEE-Mains Crack कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया| करियर अकादमी के 11 छात्रों ने JEE-MAINS की परीक्षा में 90 प्रतिशतक से अधिक स्कोर प्राप्त किए| अंश अग्गरवाल (98.7) प्रतिशतक प्राप्त किए इसके अतिरिक्त अनिरुद्ध (98.44), सोमेन्द्रा (97.5), अक्षज (96), शिवांश (95.9), माधव (94.7), प्रियांशु (94.6), हृदयेश (91), लक्ष्य (91) आर्यन शर्मा (90), श्रधा (90) ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया है |
यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात यह सभी विद्यार्थी JEE-Advance की परीक्षा के लिए पात्र बन चुके हैं जोकि 28th August, 2022 को होगी | यह परीक्षा I.I.T (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) में प्रवेश करने के लिए ली जाती है|

बोर्ड की परीक्षाओं में शानदार सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षा में भी अपना परचम लहराया है|

इन छात्रों ने बताया कि इनकी सफलता का श्रेय मुख्यतः श्री मनोज राठी व श्री ललित राठी, वह माता-पिता एवं करियर अकादमी के सभी अध्यापकों कि कठिन मेहनत को जाता है|

कैरियर अकादमी के चेयरमैन श्री एस एस राठी ने एक साधारण समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्थान हमेशा ही छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कृतसंकल्पित रहा है संस्थान के निदेशक श्री मनोज राठी व श्री ललित राठी ने सभी बच्चों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं तथा उनके भविष्य की उज्जवल कामना की है |

Share the news