भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा खेलो इंडिया नार्थ ज़ोन अस्मिता वुमेन पेंचक सिलाट लीग का आयोजन एकलव्या स्टेडियम आगरा, उत्तर प्रदेश मे किया !

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा खेलो इंडिया नार्थ ज़ोन अस्मिता वुमेन पेंचक सिलाट लीग का आयोजन एकलव्या स्टेडियम आगरा, उत्तर प्रदेश मे किया !

अस्मिता खेलो इंडिया वुमेन पेंचक सिलाट लीग मे हिमाचल प्रदेश की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सब जूनियर वर्ग मे 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मैडल जीता !

पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ़ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष जोगिंन्द्र सिंह आज़ाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता मे नार्थ जोन के 9 राज्यों के लगभग 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया !

इस प्रतियोगिता मे हिमाचल प्रदेश कि टीम मे 15 महिला खिलाड़ियों ने सब- जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग टेंडिंग इवेंट मे भाग लिया !

बिलासपुर जिला कि साक्षी ठाकुर ने सब जूनियर वर्ग मे 54 किलोग्राम भार वर्ग मे गोल्ड मैडल और शेरन सेन ने 45 किलोग्राम भार वर्ग मे सिल्वर मैडल जीता !

हिमाचल प्रदेश पेंचक सिलाट एसोसिएशन के चेयरमैन एच डी पंचानी,अध्यक्ष जोगिंन्द्र सिंह आज़ाद, महासचिव मोहम्मद जावेद, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, बृज चौहान, कोषाध्यक्ष बनीता कुमारी, सदस्य नरेंद्र, रोहन, दैवग्या अवस्थी ने मैडल जितने वाले खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षक एवं बिलासपुर जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के महासचिव बृज लाल चौहान को बधाई और शुभकामनायें दी.

Share the news