अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर आयोजित लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता खेलो इंडिया राजपुरा सेंटर की टीम को हराकर बनी विजेता

खबर अभी अभी ब्यूरो
मंडी
अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर आयोजित लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में  खेलो इंडिया राजपुरा सेंटर की टीम जोगिन्द्रनगर की टीम को  16 के मुकाबले 28 अंको से हराकर विजेता बनी। उन्हें 21,000 की पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया किया जबकि उपविजेता रही जोगिन्द्रनगर की टीम को 15,000 रुपये की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सेमीफाइनल मुकाबला खेलो इंडिया राजपुरा तथा कोचिंग सेंटर शिरडा के मध्य खेला गया। जिसमें खेलो इंडिया राजपुरा सेंटर की टीम ने 58-37 से शिरडा की टीम को हराकर मुकाबला अपने नाम किया। जोगिंद्रनगर की टीम ने सोलन की टीम के न आने से सीधे फाइनल में प्रवेश किया।
कबड्डी प्रतियोगिता में कुल्लू, जोगिन्द्रनगर, कृष्णा एकेडमी बिलासपुर, कोचिंग सेंटर शिरडा और खेलो इंडिया राजपुरा की टीमों ने भाग लिया।

 

Share the news