
कुल्लू,
सूत्रधार कला संगम कुल्लू की कार्यकारिणी बैठक आज सूत्रधार भवन स्थित कार्यालय में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के आरम्भ में कार्यकारिणी द्वारा प्रस्ताव पारित कर समस्त कलाप्रेमियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
बैठक में अध्यक्ष दिनेश सेन ने जानकारी दी कि युवा सेवाएँ एवं खेल विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा दिनांक 02 व 03 जनवरी को बिलासपुर में राज्य स्तरीय युवा उत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसमें सूत्रधार कला संगम कुल्लू के कलाकार जिला स्तरीय युवा उत्सव में लोकनृत्य एवं लोकगीत विधा में प्रथम स्थान अर्जित कर राज्य स्तर पर भाग लेंगे। समस्त कार्यकारिणी ने चयनित कलाकारों को बधाई देते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं। यह दल 1 जनवरी को राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए रवाना होगा।
गौरतलब है कि सूत्रधार कला संगम कुल्लू अब तक 15 बार राष्ट्रीय युवा उत्सव में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुका है। संस्था ने वर्ष 2008 में चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में हारमोनियम विधा में कांस्य पदक (पं० विद्या सागर), वर्ष 2009 में उड़ीसा में बांसुरी वादन में रजत पदक (निशांत गौतम) तथा वर्ष 2016 में छत्तीसगढ़ में लोकगीत विधा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्ष ने बताया कि सूत्रधार भवन में संचालित कुल्लवी लोकनृत्य कार्यशाला को फिलहाल अप्रैल माह तक स्थगित किया गया है। साथ ही संस्था के वार्षिक कार्यक्रम कैलेंडर पर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें सूत्रधार नव सम्वत, सूत्रधार होली संध्या, लाल चन्द प्रार्थी जयंती, सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव, सूत्रधार गुरु पूर्णिमा महोत्सव, सूत्रधार मल्हार उत्सव, पहाड़ी साँझ, लाल चन्द प्रार्थी पुण्यतिथि तथा सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स जैसे प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त प्रशासन द्वारा आयोजित राजकीय पर्वों—गणतंत्र दिवस, हिमाचल दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस—में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने पर भी सहमति बनी।
बैठक में अध्यक्ष दिनेश सेन सहित उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगेंदर ठाकुर, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, सचिव मंजू लता शर्मा एवं हितेश गोगी, प्रचार-प्रसार प्रभारी सुंदर श्याम, प्रचार-प्रसार सहप्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण आचार्य व कैप्टन रणधीर सल्हुरिया, प्राचार्य संगीत अकादमी पं० विद्या सागर, आमंत्रित सदस्य जीवन बुडाल, सनी, संजय पुजारी तथा प्रबन्धक उत्तम चन्द उपस्थित रहे।





