
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था समाजिक कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती आ रही है। इसी कड़ी में चैप्टर कुल्लू के सभी स्वयंसेवक समाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभा रहें है।
हाल ही में आर्ट ऑफ़ लिविंग कुल्लू के कुछ प्रशिक्षकों तथा स्वयंसेवकों द्वारा स्वयं से दान राशि एकत्र कर मरीजों की सुविधा हेतु 20 की संख्या में वैसाखी तथा 10 नेबुलाइजर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में दान किए गए । यह सहायता सामग्री आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल में ही सेवारत कार सेवा संस्था को सुपुर्द किया गया ताकि समय समय पर जब भी किसी मरीज़ तथा ज़रूरमंद को इन सामग्रियों की आवश्यकता हो तो उन्हें तुरन्त प्रदान किया जा सके। आर्ट ऑफ लिविंग कुल्लू के वरिष्ठ प्रशिक्षक सुंदर ठाकुर ने बताया कि उन की संस्था में चंद सदस्य ऐसे हैं जो हर महीने कुछ राशि अवश्य दान कर लेते हैं। आर्ट ऑफ लिविंग कुल्लू द्वारा पूर्व में भी कई मौकों पर जरूरतमंदों को राहत पहुंचा चुके हैं । उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी इस पुण्य कार्य को जारी रखेंगे। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक सुन्दर ठाकुर, सोनम डोल्मा, सरिता शर्मा, रत्ना ठाकुर के साथ वरिष्ठ स्वयंसेवक डोली ठाकुर ,ज्ञान चंद शाशनी एवम् कार सेवा संस्था के अधीक्षक मनदीप सिंह आदि सम्मिलित रहे ।





