Kullu : रैला की रितिका ठाकुर का भारतीय फुटबॉल के टॉप-6 में चयन सैंज घाटी में खुशी की लहर

Kullu : सैंज घाटी की ग्राम पंचायत रैला की उभरती फुटबॉल खिलाड़ी रितिका ठाकुर ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हाल ही में बेंगलुरु में 24 से 28 तारीख तक आयोजित ट्रायल में रितिका का चयन गोवा फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से इंडिया कैंप के टॉप-6 में हुआ है। रितिका वर्तमान में डिग्री कॉलेज कुल्लू में फिजिकल एजुकेशन तृतीय वर्ष की छात्रा हैं और बचपन से ही खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रही हैं।

रितिका ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश से पहली लड़की हैं, जिनका चयन फुटबॉल इंडिया टॉप-6 में हुआ है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। रितिका का कहना है कि उनकी मेहनत और मार्गदर्शन ने ही यह संभव बनाया।

इस उपलब्धि के बाद सैंज घाटी में खुशी का माहौल है और रितिका को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। यदि कैंप में अंतिम चयन हो जाता है, तो रितिका आगामी टूर्नामेंट के लिए थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Share the news