हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नीलधारी संगत के धार्मिक मुख्यालय पंजाब के जिला गुरदासपुर के नौशहरा मझा सिंह नगर में होला मोहल्ला बड़ी धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है

खबर अभी अभी ब्यूरो

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नीलधारी संगत के धार्मिक मुख्यालय पंजाब के जिला गुरदासपुर के नौशहरा मझा सिंह नगर में होला मोहल्ला बड़ी धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है 12 मार्च को अखंड पाठ साहिब की आरंभता की जाएगी जिसकी संपूर्णता 14 तारीख को गुरुद्वारा नौशहरा मझा सिंह में होगी उसके पश्चात नगर भर में विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा,नगर कीर्तन की समाप्ति के बाद देर रात तक कीर्तन दरबार सजेगा जिसमें प्रसिद्ध रागी जत्थे गुरुवाणी कीर्तन गायन द्वारा संगठन को निहाल करेंगे,15 मार्च को भी दोपहर तक कथा कीर्तन और प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा जिसके साथ ये आयोजन सम्पन्न हो जाएगा चार दिनों तक चलने वाले इस समारोह के बारे में प्रबंधक समिति ने क्या कहा आप भी सुनिए

Share the news