
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 दिसंबर 2023
एल. आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा शुक्रवार को संस्थान की पूर्व अध्यक्षा की याद में ” लोकेश भारती मेमोरियल अन्तराष्ट्रीय बॉक्सिंग मुकाबले की आधिकारिक शुरुआत हुई। जिसमे विभिन्न देशों के स्टार मुक्केबाज़ों ने कॉलेज के प्रांगण में हुंकार भरी इस चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका, फ्रांस, तंजानिया व तुर्की के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। शनिवार को LR ग्रुप के प्रांगण में यह स्टार मुक्केबाज़ अपना दमख़म दिखायेंगे, जिसमे 12 मुक़ाबलों में 24 मुक्केबाज़ एक दूसरे से भिड़ेंगे।
गौर रहे की भारत के बेहतरीन मुक्केबाज़ इस चैंपियनशिप में भाग लेने पहुँचे है जिसमे हिमाचल के आशीष अंदोर, हरियाणा से शिवा ठकरण, महेश, कुलबीर ढाका, धर्मेन्द्र, शिवम, अरुण वर्मा, राजस्थान से कमल कान्त, कमलदीप मीना, पंजाब से करणवीर सिंह, रियासत अली, दिल्ली से राम सिंह, दीपक सिंह मुक़ाबलों में भाग लेंगे मुख्य मुकाबले भारत के हरियाणा के महेश व फ्रांस के थॉमस, तुर्की के बारिश एरदोगन व तंजानिया के जुमा मिसुमाली, हिमाचल के आशीष भंदोर व हरियाणा के नवीन वर्मा के बीच में होगे।
सोलन स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित मेडिकल टीम ने सभी बॉक्सिंग प्रतिभागियों की स्वास्थ्य जांच की। सभी बॉक्सिंग प्रतिभागियों का अपनी श्रेणी के मुकेबाज़ से आमना सामना करवाया गया।इन महामुक़ाबलों में इंडियन बॉक्सिंग कौंसिल की तरफ़ से अशोक बाली सभी मुक़ाबलों का सुपरविजन करेंगे तो वहीं IBC से वरिष्ठ जज और रेफ़्री मिस्टर विजय ट्रिकी मुक़ाबलों में निर्णायक मण्डल के तौर पर अपनी भूमिका निभायेंगे।
एशियन बॉक्सिंग चैंपियन बृजेश कुमार मीणा ने बताया कि यह चैंपियनशिप दिवंगत डॉ लोकेश भारती की याद में किया जा रहा है साल 2016 में डॉ लोकेश भारती ने सर्वप्रथम इस चैंपियनशिप को करवाया था जिसके बाद अब हर साल अपनी तरह की चैंपियनशिप को आयोजित किया जाएगा विजेता को डॉ. लोकेश भारती मेमोरियल कप से समानित किया जाएगा।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





