
मंडी | चंडीगढ़–मनाली नेशनल हाईवे पर नगवाईं स्थित एक पेट्रोल पम्प से डीजल भरवाकर फर्जी ट्रांजेक्शन दिखाकर फरार हुए थार सवार तीन युवकों में से एक को पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने धर दबोचा है, जबकि दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। पेट्रोल पम्प कर्मियों की सूझबूझ और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा मामला खुल गया।
मंगलवार शाम करीब पौने चार बजे थार (नंबर HR 51 CU 6812) चंडीगढ़ की ओर से आकर नगवाईं के पेट्रोल पम्प पर रुकी। युवकों ने 3510 रुपये का डीजल भरवाया और भुगतान का फर्जी ट्रांजेक्शन दिखाकर तुरंत कुल्लू की ओर फरार हो गए। शक होने पर पेट्रोल पम्प कर्मियों ने बाइक से पीछा किया। शातिरों ने चकमा देने के लिए आगे जाकर यू-टर्न लिया और दोबारा मंडी/चंडीगढ़ की ओर मुड़ गए।
सूचना मिलते ही औट थाना पुलिस ने नाका लगाया, जिसे आरोपी तोड़कर निकल गए। इसके बाद पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने कैंची मोड़ के पास नाका लगाया। पुलिस नाका देख आरोपियों ने गाड़ी को दरिया की ओर मोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दो आरोपी मौके से भाग निकले, जबकि एक युवक को गाड़ी के पास से हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस के अनुसार, थार का मालिक कोई अन्य व्यक्ति है, जो वर्तमान में यूपी में है। उससे संपर्क किया गया है और वह बार-बार मौके पर पहुंचने की बात कह रहा है। फरार दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और फरार आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।





