
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्नोर घाटी के टकोली में निजी बस की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई है। हादसा बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे हुआ बताया जा रहा है। युवती की पहचान संजना(23) पुत्री गोपाल निवासी किगस (पनारसा) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवती टकोली में खड्डी(शॉल बुनाई) सीखने जाती थी।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह जब वह टकोली में बस से उतरने का बाद अचानक बस की चपेट में आ गई। युवती को तुरंत सिविल अस्पताल नगवाईं पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही औट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की पड़ताल की।





