समाज की कुरीतियों पर बनेगी मंडयाली फिल्मः महिला अत्याचार, जातिवाद और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएगी शॉर्ट मूवी

काला प्रोडक्शन के बैनर तले एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश को लेकर मांड्याली शॉर्ट मूवी मुकते मानु का शूटआज जिला के पधियु गांव मे बुधवार सुबाह 11:00 बजे से शुरू हुआ समाजसेवी राजा सिंह मल्होत्रा ने फिल्म के शूट का आज शुभारंभ किया फिल्म तीन सामाजिक प्रमुख मुद्दों महिलाओं पर होने वाले अत्याचार जातिगत भेदभाव और नशे की समस्या पर प्रकाश डालेगी राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि वर्तमान समय में नशे की लत किस तराह परिवारों को तबाह कर रही है यह चिंता का विषय है उन्होंने कहा कि इस मांड्याली फिल्म का मुख्य उद्देश्य समाज में फैल रही इन कुरीतियो के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है फिल्म के माध्यम से दर्शको यह संदेश दिया जाएगा की इन बुराइयों से दूर रहना चाहिए और कैसे एक बुरी लत पूरे परिवार को बर्बाद कर सकती है

Share the news