
खबर अभी अभी ब्यूरो
पुलिस जिला बद्दी की मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारियों, थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस इकाई प्रमुखों ने हिस्सा लिया । अपराध समीक्षा बैठक में विगत माह में हुए गंभीर अपराधों व अनसुलझे मामलों की प्रगति पर चर्चा की गई व त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए और पुलिस जिला बद्दी में चल रहे नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा की गई । नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही, जनजागरूकता अभियान तेज करने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों के सख्त पालन पर जोर दिया गया और विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त जिन मुकदमों मे जांच लम्बित है उन्हें जल्द से जल्द निपटाने के आदेश दिये गये और सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र के साथ लगते राज्य की पुलिस से परस्पर सम्बन्ध स्थापित करने बारे आदेश दिये गये और बार-बार अपराध करने के आदि अपराधियों के बारे भी जानकारी इकट्ठी करने बारे भी आदेश दिये गये । अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए कार्य करने की अपील की ।
बद्दी पुलिस का रात के समय ए०टी०एम० की सुरक्षा, जांच व विशेष चेकिंग अभियान
बद्दी पुलिस ने जनता की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के मद्देनजर, बद्दी पुलिस ने रात के समय विभिन्न ए०टी०एम० मशीनों की विशेष जांच अभियान चलाया है । यह अभियान शहर के प्रमुख स्थानों पर स्थित ए०टी०एम० मशीनों पर किया गया, जहां पुलिस टीमों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी । इस जांच के दौरान पुलिस ने ए०टी०एम० में लगे सी०सी०टी०वी० कैमरों, सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति और मशीनों की तकनीकी स्थिति का अवलोकन किया । साथ ही, आम नागरिकों को जागरूक किया गया कि वे ए०टी०एम० का उपयोग करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ।
हालांकि, वर्तमान में बद्दी में ए०टी०एम० मशीनों से छेड़छाड़ या लूट के संबंध में वर्तमान में कोई विशेष वाकया तो नहीं है, परन्तु इन घटनाओं से बचाव के लिए बद्दी पुलिस ने ए०टी०एम० सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात के समय ऐसे अभियान चला रही है ।
बद्दी पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि उन्हें ए०टी०एम० के पास कोई संदेहास्पद व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ।
बद्दी पुलिस का विशेष अभियान, 265 गाड़ियों के चालान, बिना नम्बर प्लेट/ काले शीशों वाली गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही
3 मार्च 2025 को बद्दी पुलिस ने एक विशेष अभियानके अन्तर्गत बिना नंबर प्लेट, काले शीशे लगी गाड़ियों और टैम्पर्ड नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । इस अभियान के दौरान कुल 265 चालान किए गए, जिनमें से 96 चालान बिना हेलमेट के दौपहिया वाहनों के, 5 चालान बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के, 4 चालान बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के और 7 चालान बिना ड्राइविंग लाइसेंस के किये गये हैं ।
बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी । पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें ।
पुलिस ने नागरिकों को गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने, काले शीशों का प्रयोग न करने और बिना नंबर प्लेट के गाड़ियां न चलाने की सलाह दी है । उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी


