Nahan : में मनाया गया राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस, 190 बलिदान जवानों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

नाहन पुलिस लाइन में राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। एसपी सिरमौर समेत कई अधिकारियों ने शहीदों को याद किया। हिमाचल पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बल और अर्धसैनिक बलों के 190 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह दिवस 1959 में लद्दाख में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों की याद में मनाया जाता है। देशभर में इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
नाहन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को याद

देशभर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया

नाहन। जिला सिरमौरमुख्यालयनाहन की पुलिस लाइन में मंगलवार को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस (शहीदी दिवस) के उपलक्ष पर देशभर के शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। हिमाचल पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बल एवं अर्ध सैनिक बलों के वर्ष भर में शहीद हुए 190 जवानों को पुलिस लाइन नाहन में नाम पढ़कर सिरमौर पुलिस द्वारा श्रद्धांजलि दी गए।

1 वर्ष के भीतर शहीद हुए 190 जवानों में इस बार हिमाचल पुलिस का कोई जवान नहीं था। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि भारतीय पुलिस कर्मियों के बलिदान को सम्मानित करने के लिए हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। यह दिन उन दस पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की याद में मनाया जाता है, जो 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉटस्प्रिंग्स में चीनी सेना द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हो गए थे।

Share the news