
वल्लभ कॉलेज मंडी एनएसएस इकाई ने सात दिवसिय शिविर आयोजन है इस दौरान स्वयंसेवक प्रतिदिन मंडी शहर में स्वच्छता व सफाई व्यवस्था को सुदरिड करने के लिए अपना योगदान दे रहे है वही वीरवार को शिविर के दौरान नशे को लेकर जागरूकता रैली शहर में निकाली गई जिसमें 50 से 60 स्वयंसेवकों ने भाग लिया रैली के माध्यम से नशे के प्रति लोगों को नूकुड नाटक के माध्यम से नशे के दुष्ट प्रभाव बताएं तो वही एनएसएस इकाई इंचार्ज दीपाली अशोक ने बताया कि इस रैली के माध्यम से युवाऔ को खासकर जागरूक किया गया उन्होंने कहा कि शिविर के हर दिन सामाजिक कार्यो में सभी स्वयंसेवक स्वेच्छा से कार्य कर रहे है





