नालागढ़ में विशेष अनुरोध पर निःशुल्क कानूनी सहायता शिविर का आयोजन

खबर अभी अभी ब्यूरो

10 मार्च 2024 को अवस्थी कॉलेज ऑफ लॉ, नालागढ़ के छात्र-छात्राओं ने ग्राम पंचायत मित्तिया, नालागढ़ में एक निःशुल्क कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया। विशेष रूप से, इस शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत प्रधान श्री गुरदीप सिंह के अनुरोध पर किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि ग्रामीणों को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी और सहायता प्राप्त हो।

शिविर में लगभग 50-55 ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न कानूनी विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर अवस्थी कॉलेज ऑफ लॉ के प्रधानाचार्य, डॉ. भूपेंद्र कुमार जोधटा व शिक्षकों ने ग्रामीणों को संबोधित किया और मुफ्त कानूनी सहायता, घरेलू हिंसा अधिनियम, बैंक धोखाधड़ी, मोटर वाहन अधिनियम, मौलिक अधिकार, महिला अधिकार आदि महत्वपूर्ण कानूनी विषयों पर जानकारी प्रदान की।

संबोधन के उपरांत, कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों द्वारा ग्रामीणों के व्यक्तिगत कानूनी समस्याओं के समाधान हेतु समूह चर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मित्तिया, नालागढ़ के प्रधान श्री गुरदीप सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शिविर में अवस्थी कॉलेज ऑफ लॉ के संकाय सदस्य अजय कुमार जसवाल माया देवी, सविता चौधरी,  रोली सिंह, श्रेया वर्मा, और प्रदीप ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. भूपेंद्र कुमार जोधटा ने ग्राम पंचायत मित्तिया, नालागढ़ के प्रधान श्री गुरदीप सिंह, ग्रामीणों, अतिथियों, संकाय सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया और इस शिविर को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दी।

Share the news