
खबर अभी अभी ब्यूरो
रविवार को औहर पंचायत के तहत पड़ने वाले गांव पलथीं में स्थित प्राइमरी स्कूल में इंडिगो सेवा उत्सव स्कीम के तहत रंग रोगन कर चक चक दिया जिसमें जिला बिलासपुर के करीब एक सौ पेंटरों अपना श्रमदान दिया यह जानकारी देते हुए ब्रांच मैनेजर विशाल शर्मा ने कहा कि इंडिगो पेंटस कंपनी के एमडी हेमंत जलान के दिशा निर्देशों अनुसार यह कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसमें बदसूरत हो चुके स्कूलों व जरूरतमंद संस्थानों के भवनों को पेंट करना है जिसमें जिला भर के पेंटर भी अपना श्रमदान देने का प्रावधान रखा है उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा पेंटरों के लिए कंपनी का सर्टिफिकेट हेल्थ कार्ड व एक लाख का बीमा कंपनी करवा रही है तक इसमें पड़ने पर यह इन लोगों के काम आ सके इस दौरान स्कूल में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में पेश किया गया
स्कूल के अध्यापक जावेद इकबाल ने इस कार्य के लिए कंपनी का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए कहा कि इंडिगो पेंट्स कंपनी की यह अच्छी पहल हैं जिससे स्कूलों में जो पेंट आदि का खर्च होना था उससे भी राहत मिली तथा स्कूल की कायाकल्प भी बेहतर हो गई इस मौके पर स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर विनोद कुमार अभिषेक चंदेल अशोक शर्मा संजीव महाजन विक्रम सिंह संदीप कुमार नसीब के अलावा स्थानीय पंचायत के उप प्रधान रणजीत वर्धन भी उपस्थित रहे


