
खबर अभी अभी ब्यूरो
शुक्रवार को पटवारी-कानूनगो बलवान कमेटी की सिफारिशों को लागू करवाने के लिए सड़क पर उतरे। कुल्लू जिला मुख्यालय में स्थित प्रदर्शनी मैदान में एकत्रित होने के बाद पटवारी-कानूनगो ने अपनी नौ मांगों को लेकर शहर में सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली।संयुक्त ग्रामीण पटवारी एवं कानूनगो संघ के आह्वान पर जिला कैडर को बदलकर राज्य कैडर करने के खिलाफ पटवारी और कानूनगो पिछले एक सप्ताह से कलम छोड़ हड़ताल कर रहे हैं। शुक्रवार को पटवारी-कानूनगो बलवान कमेटी की सिफारिशों को लागू करवाने के लिए सड़क पर उतरे। कुल्लू जिला मुख्यालय में स्थित प्रदर्शनी मैदान में एकत्रित होने के बाद पटवारी-कानूनगो ने अपनी नौ मांगों को लेकर शहर में सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली।रैली संयुक्त ग्रामीण पटवारी एवं कानूनगो महासंघ के बैनर तले प्रदर्शनी मैदान से ढालपुर चौक, लाल चंद पार्थी कलाकेंद्र, जिला पुस्तकालय, कॉलेज चौक, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू होते हुए उपायुक्त कुल्लू तक निकाली गई। संघ का कहना है कि प्रदेशभर में पटवारी और कानूनगो कर्मचारियों के दफ्तर की हालत खराब है।ऐसे में प्रदेश सरकार बलवान कमेटी की सिफारिश को जल्द लागू करे और पटवारी कानूनगो संघ की मांगों पर गौर करे। धर्मशाला में भी स्टेट कैडर के विरोध में जिले के पटवारी और कानूनगो ने रैली निकाली। शुक्रवार को पटवारी-कानूनगो सड़क पर उतरे। इस दाैरान शहर में सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली।





