
दिंनाक 15-02-25 को महिला थाना बद्दी मे एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि इशाक अली उर्फ ईशु निवासी वार्ड न0 6 नजदीक शितला माता मन्दिर नालागढ के युवक ने इसको शादी का झांसा देकर इसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और फरार हो गया । महिला की शिकायत पर तुरन्त मुकदमा दर्ज किया गया ।
पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान द्वारा मामले की जाँच करने के लिए एक विशेष अन्वेषण ईकाई(SIT) का गठन किया गया जिसमे साईबर सैल व सी0सी0टी0वी0 ईकाई के सदस्य भी शामिल थे और दिंनाक 22-02-2025 को विशेष अन्वेषण ईकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए इशाक अली उर्फ ईशु उपरोक्त को चण्डीगढ से गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं पर जब इस मामले में मीडिया ने पुलिस से जानकारी लेनी चाहिए तो पुलिस ने इस मामले में कोई भी जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया है आखिर पुलिस ने आरोपी के बारे में कोई भी जानकारी देने से इंकार क्यों किया यह भी एक अपने आप में बड़ा सवाल है





