
खबर अभी अभी ब्यूरो
जनप्रिय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज हमीरपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। कॉलेज के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इससे पहले एनआईटी हेलिपैड पर सुजानपुर से कांग्रेस विधायक कैप्टन रणजीत राणा जी, केसीसी बैंक चेयरमैन कुलदीप पठानिया जी, चेयरमैन रामचंद्र पठानिया जी, एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा जी, पूर्व उम्मीदवार पुष्पेंद्र वर्मा जी, सुभाष ढटवालिया जी, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर जी, सुमन भारती जी इत्यादि ने मुख्यमंत्री का भेंटकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ आयुष मंत्री यादविंदर गोमा जी, राजनीतिक सलाहकार, कैबिनेट रैंक सुनील बिट्टू जी, विधायक सुरेश कुमार जी भी मौजूद रहे। हमीरपुर कॉलेज के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सुजानपुर के लिए रवाना होंगे। वहां पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का नींव पत्थर रखने के अलावा उद्घाटन भी करेंगे। सायंकाल वह राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली मेले का शुभारंभ करेंगे।


