
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की बेटी प्रगति ठाकुर ने एक नए इतिहास को रचा है। जिला सोलन के अर्की उपमंडल के कहडोग गांव की रहने वाली प्रगति ठाकुर ने ओटीए चेन्नई में बैच टॉपर का खिताब हासिल किया है।
प्रगति ठाकुर को पासिंग आउट परेड में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
प्रगति ठाकुर की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और समाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी है। यह उनके लिए एक गर्व का पल है और यह हिमाचल प्रदेश की बेटियों के लिए भी एक प्रेरणा है।


