रा. मा. पा. नगर स्यावां मे विज्ञान दिवस को बडेही हर्षो लास के साथ मनाया गया

खबर अभी अभी ब्यूरो

सोलन,

रा. मा. पा. नगर स्यावां मे विज्ञान दिवस को बडेही हर्षो लास के साथ मनाया गया 28 फव्रवरी 1928 को सी बि रमन ने रमन इफेक्ट की खोज से पर्दा उठाया था । उन्हे इस खोज के लिये नोबेल पुरस्कार से समानित किया गया था । उनकी इस महान खोज की याद मे 28 फ़रवरी का दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप मे मनाया जाता है । मुखयाध्यापक विश्वचंद्र की अध्यक्षता मे यह दिवस मनाया गया। विज्ञान अध्यापिका के नेतृत्व मे विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों जैसे विज्ञान क्विज, गणित क्विज, ड्राइंग पेंटिंग, भाषण, साईंस टॉक, इत्यादि मे भाग लिया। विज्ञान क्विज मे मुस्कान, ईशान ने प्रथम, हितेश व जतीन ने द्वितीय, पुरब, खुशी, कृतिका, आलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग मे अक्षित, ईशान व नेहा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक, उमेश कुमार, नागेंद्र शर्मा, तारावती, SMC अध्यक्षता राधा एवम अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Share the news