
खबर अभी अभी
( मनीष )सोलन
भाजपा सोलन मंडल शहरी इकाई की कार्यकारिणी में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी राजीव गुप्ता को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली है। राजीव गुप्ता पूर्व में भाजपा के पार्षद रहे स्वर्गीय कुलभूषण गुप्ता के बेटे हैं। भूषण परिवार का भाजपा के प्रति परोक्ष तौर पर हमेशा समर्थन रहा है। यही कारण है कि पार्टी ने राजीव गुप्ता को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। उनके पिता लंबे समय तक भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नगर परिषद के 3 बार पार्षद रहे है। भूषण परिवार से उनकी पुत्रवधू भी 1 बार पार्षद रही है। राजीव गुप्ता 1986 में युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके है। इसके बाद वरिष्ठ भाजपा के कार्यकर्ता के तौर पर कार्य किया। पिता के बाद उनके पदचिह्नों पर चल रहे है इसी को लेकर वार्ड 5 से अमरदीप पांजा को भी भारी मतों से जीत दिलवाई जिससे की राजीव गुप्ता का भाजपा में और बड़ा कद हो गया.भाजपा में कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी के बाद भाजपा को और मजबूती मिलेगी.भाजपा परिवार राजीव का कहना है किसी भी जिम्मेवारी को निभाना एक चुनौती रहता है। कोशिश रहेगी कि वह अपने दायित्व को पूरी निष्ठा से निभा सकें





