
खबर अभी अभी ब्यूरो
सोलन,
पॉजिटिव मामलों के लिए काउंसलिंग और कानूनी कार्यवाही: डॉप टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए व्यक्तियों के लिए काउंसलिंग और कानूनी कार्यवाही की व्यवस्था की जाए। इससे न केवल उन्हें पुनर्वास का अवसर मिलेगा बल्कि अन्य लोगों के लिए यह एक चेतावनी भी होगी।
व्यापक प्रचार-प्रसार : इस पहल का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि सभी युवा जागरुक हो और नशे से दूर रहे। स्कूलों स्कूलों कॉलेज और समुदायों में जागरूकता अभियान चलाया जाए जिससे नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी फैलाई जा सके।
कठोर कानून का निर्माण और सख्त परवर्तन: नशे के व्यापार में संलिपित व्यक्तियों को कड़ी सजा देने के लिए कठोर कानून का निर्माण और सख्त प्रवर्तन सुनिश्चित किया जाए साथ ही कानून प्रवर्तन एजेंसी की क्षमता बढ़ाई जाए और आवश्यक संसाधन प्रदान किए जाएं। डॉ राजेश कश्यप प्रेसिडेंट, महेंद्र नाथ सोफात, सविता भला वॉइस प्रेसिडेंट ,अमर सिंगर, डॉ गुलरिया ,विजय टैंक, सुरेंद्र टैंक , ss ठाकुर, संजय पाराशर, रिपु दमन, अमित आशीष नेगी व राकेश शर्मा उपस्थित रहे


