
शिमला।
07 नवम्बर 2025।
एसजेवीएन लिमिटेड ने शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शिमला स्थित अपने कॉरपोरेट मुख्यालय में सामूहिक गायन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर देशभर में एसजेवीएन की सभी परियोजनाओं और कार्यालयों में भी सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी के साथ वर्षभर चलने वाले इस राष्ट्रीय उत्सव श्रृंखला की औपचारिक शुरुआत की गई।
इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली से राष्ट्र को संबोधित किया, जिसका सीधा प्रसारण एसजेवीएन मुख्यालय में किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि “वंदे मातरम का सामूहिक गायन एक गहन अनुभव है, जो एकता, साहस और गौरव की भावना जगाता है।” उन्होंने कहा कि भारत के लिए ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है, जिसे हासिल न किया जा सके। यह उत्सव नागरिकों में नई ऊर्जा और गौरव का संचार करेगा।
एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा ने कहा कि “वंदे मातरम हमारे राष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और आज का अवसर भारत की आत्मा से जुड़ा एक भावनात्मक उत्सव है।”
यह आयोजन भारत सरकार द्वारा 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक मनाए जा रहे राष्ट्रव्यापी समारोहों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, गौरव और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।
एसजेवीएन लिमिटेड वर्षभर विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने की दिशा में योगदान देता रहेगा।





