
राजधानी शिमला से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र में एक घर का ताला तोड़कर पौने दो लाख की नकदी व बैंक से जुड़े दस्तावेज चोरी करने का मामला सामने आया है। इस वारदात को भतीजे ने अंजाम दिया और फिर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। आरोपी चोरी के अन्य मामलों में भी वांटेड है। आरोपी ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब घर का मालिक व उसका चाचा सुबह-सुबह सैर के लिए निकला था। उसके वापिस लौटने से पहले वह अलमारी से पौने दो लाख निकालकर फरार हो गया।
शिकायतकर्ता ने भी अपने भतीजे पर चोरी का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता सेवानिवृत्त कर्मचारी है। पुलिस को दी शिकायत में सुन्नी के आवल निवासी मान दास ने बताया कि उनके घर से 1,75,000 नकद, पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चुराए गए हैं। शिकायतकर्ता के मुताबिक यह घटना तब हुई जब वह सुबह 5:00 बजे सैर पर गए थे और लगभग 6:30 बजे जब लौटे तो उनका घर का ताला टूटा हुआ पाया। उनके कमरे की अलमारियों से बैग में रखा पैसा और दस्तावेज गायब थे। उन्होंने अपने भतीजे योगराज पर शक जताया है।
मान दास ने बताया कि वह सुबह सैर के लिए निकले थे और जब लौटे तो पाया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर का मंजर देखकर वो चौंक गए। अलमारी से बैग गायब था, जिसमें नकद राशि 1,75,000 और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। उन्होंने यह भी बताया कि यह घटना सुबह जल्दी होने के कारण आरोपी ने मौका देख कर चोरी को अंजाम दिया है।
पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सुन्नी में बीएनएस की धारा 331(3), 305(a) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और तफ्तीश की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के भतीजे पर चोरी का आरोप है। उस पर पहले भी केस दर्ज हैं। जांच में सामने आया है कि वह चोरी के इरादे से देर रात आया और सुबह-सुबह उसने इस घटना को अंजाम दिया जिसकी तलाश जारी है। आरोपी तीन बच्चों का बाप है।





