#Sirmour: दवा का घोल बनाने वाले टैंक में गिरा कामगार, गई जान


खबर अभी अभी ब्यूरो
07,जुलाई,24



 

 

कालाअंब : जिला सिरमौर के
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब (Industrial area kalaamb) से साथ मोगीनंद (Moginand) क्षेत्र में स्थित दवा निर्माता कंपनी में एक कामगार की मौत हो गई है. मृतक की पहचान जीवन प्रकाश (28) पुत्र देवीराम निवासी अल्मोड़ा, उत्तराखंड के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक जीवन प्रकाश कंपनी में ड्यूटी के दौरान दवा का घोल बनाने वाले टैंक की सफाई कर रहा था. तभी वह अचानक टैंक में गिर गया. उसे अचेत अवस्था में तुरंत कालाअंब के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत (Dead) घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना कालाअंब पुलिस थाना (Police Thana Kalaamb) को दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज (Medical College Nahan) भिजवाया. घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने घटना की पुष्टि की है.

Share the news