SJVN ने प्राचीन कोठी की रखी नींव, 1500 मेगावाट NJHPS परियोजना के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) और अध्यक्ष, एसजेवीएन फाउंडेशन अजय कुमार शर्मा ने शुक्रवार को 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस परियोजना क्षेत्र में कई विकास कार्यों का भव्य शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने देवी साहिबा लाटी जाहरी, खडक़ाग मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन कोठी का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में अजय कुमार शर्मा ने परियोजना प्रभावित व्यक्ति के माध्यम से परियोजना कार्यों के लिए किराए पर लिए गए इलेक्ट्रिकल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। अपने संबोधन में अजय कुमार शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन न केवल परियोजना क्षेत्रों में विकास कार्य कर रहा है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए भी लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि देवी साहिबा लाटी जाहरी, खडक़ाग मंदिर के जीर्णोंद्धार के लिए एसजेवीएन अपनी कारपोरेट सामाजिक दायित्व नीति के तहत कुल 36 लाख रुपए से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख एनजेएचपीएस राजीव कपूर, परियोजना के विभिन्न विभागाध्यक्ष और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। एसजेवीएन फाउंडेशन के माध्यम से कंपनी स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाते हुए बेहतर भविष्य की दिशा में काम कर रही है।

Share the news