समाज सेवी भाई -बहन ने विद्यालय में करवाया पानी का बोरवेल

खबर अभी अभी ब्यूरो

कुनिहार
छात्र विद्यालय कुनिहार में अब पीने के पानी की कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि विद्यालय में पानी की समस्या को देखते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवी सुश्री पुष्पा देवी व उनके भाई राजकुमार ने विद्यालय में पानी का बोरवेल करवा दिया है। लगभग ढाई लाख रुपए की लागत से हुए इस पानी के बोर का सारा वहन दोनों भाई बहनों ने अपनी नेक कमाई से किया । गौर रहे कि यह समाज सेवी भाई बहन क्षेत्र में प्रेरणा के स्रोत हैं जो समय समय पर अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए विद्यालयों सहित गरीब व जरूरत मंदो की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं । आज शनिवार को विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य भूपेंद्र कौशिक व अन्य स्टाफ सहित एस एम सी अध्यक्ष रंजीत ठाकुर व समस्त कार्यकारणी ने पुष्पा देवी व उनके भाई राजकुमार का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए आज उन्हें विद्यालय में सम्मानित किया। पुष्पा देवी व राजकुमार के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व रिबन काटकर शुक्रवार को इस बोरवेल का शुभारंभ किया गया। समाज सेवियों ने अपने संबोधन में बच्चों व उपस्थित लोगों को प्रेरणा दायक शब्दों से समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य भूपेंद्र कौशिक व एस एम सी अध्यक्ष रंजीत ठाकुर ने बताया कि विद्यालय में पानी की समस्या रहती थी जिसे देखते हुए क्षेत्र के समाज सेवी भाई बहन सुश्री पुष्पा देवी व राजकुमार ने विद्यालय में पानी का बोरवेल करवा कर विद्यालय में पानी की समस्या को दूर कर दिया है अब सैंकड़ों बच्चों को भरी गर्मी में भी इसका लाभ मिलेगा। जिसका विद्यालय परिवार इनका हमेशा आभारी रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य भूपेंद्र कौशिक, एस एम सी अध्यक्ष रंजीत ठाकुर,सदस्य गोपाल चन्द सहित सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।

Share the news