Solan : कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा को ‘कसौली क्षेत्र का उभरता विद्यालय’ सम्मान

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा को द ट्रिब्यून द्वारा आयोजित हिमाचल अचीवर्स अवॉर्ड्स 2025 में ‘कसौली क्षेत्र का उभरता विद्यालय’ के प्रतिष्ठित सम्मान से नवाज़ा गया।
यह सम्मान विद्यालय के माननीय प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर के शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री, विक्रमादित्य सिंह जी ने प्रदान किया।
विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने यह सम्मान प्रबंध निदेशक महोदय की ओर से ग्रहण किया।
विद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान विद्यालय की निरंतर प्रगति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा पूरे स्टाफ, विद्यार्थियों और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।

Share the news