Solan : द एस वी एन विद्यालय व्डोर घाटी, कुनिहार में वार्षिक समारोह अद्वितीय का भव्य एवं गरिमामय आयोजन

कुनिहार:
द एस वी एन विद्यालय व्डोर घाटी कुनिहार में विद्यालय का वार्षिक समारोह अद्वितीय अत्यंत भव्यता, अनुशासन एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति से एक उत्सव स्थल में परिवर्तित हो गया। समारोह का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों एवं सामाजिक मूल्यों के महत्व को उजागर करना रहा।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रचना मिश्रा, डिप्टी जनरल मैनेजर एवं जोनल हेड, यूको बैंक ने शिरकत की। विशेष अतिथि के रूप में निशांत एस. चौहान, चीफ मैनेजर, यूको बैंक जोनल कार्यालय सोलन तथा तनुज कश्यप, ब्रांच मैनेजर, यूको बैंक कुनिहार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन टीसी गर्ग ने की जबकि पीटीए अध्यक्ष मदन कपूर की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को और अधिक सशक्त बनाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के निदेशक लूपिन गर्ग एवं सोना गर्ग द्वारा मुख्य व विशेष अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण, नशा-मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। समूह नृत्य, एकल नृत्य, नाट्य मंचन एवं गीतों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी कला-कौशल, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। सामाजिक कुरीतियों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों की विशेष सराहना बटोरी।

अपने संबोधन में मुख्य एवं विशेष अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति क्षमता मंचीय आत्मविश्वास एवं रचनात्मक सोच की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के सर्वांगीण विकास को बल मिलता है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ नैतिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

विद्यालय की प्रधानाचार्या स्मरीन खान ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सत्र के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों खेलकूद एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी तथा शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर केके यादव, सत्या कंवर, शिखा शर्मा, कांति लाल, लालिमा जोशी, मधु, मुकेश, पदमनाभम, कमलेश, सुखदेव चांदला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

समारोह के समापन अवसर पर शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों रुद्धव जोशी, विक्रम, जानवी, कौशल दहरोच, सृष्टि सूद, हित्विक परिहार, शैलीन शर्मा, काव्यांश, सुहानी, जसवी गौतम, आदित्य, नवम, मिष्टी, कशिका एवं सुहास को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
कुल मिलाकर वार्षिक समारोह ‘अद्वितीय’ अत्यंत सफल, प्रेरणादायी एवं स्मरणीय रहा। जिसने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं सांस्कृतिक प्रतिबद्धता को प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया।

Share the news