
प्रदेश में स्कूलों को आपदा के दौरान हुए नुकसान को वर्ल्ड बैंक के प्रोजेक्ट से आने वाली फंडिंग से ठीक करवाया जाएगा। इसमें पूरी तरह से डैमेज हो चुके स्कूलों का भी पुन: निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए करीब 2600 करोड़ रुपये आने हैं। साथ ही प्रदेश के आगामी बजट में भी इसके लिए अलग से प्रावधान किया जाएगा। यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोलन में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। वह सोलन में छात्रों की अंडर-19 66वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हालांकि जहां पर अधिक नुकसान है, उन स्कूलों के लिए पहले चरण में 16 करोड़ रुपये की फंडिंग जारी की जा चुकी है।
प्रदेश में धारा 118 के उल्लंघन पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार ने जो भी प्रावधान किया है, उसे वैसे ही रखा जाएगा। इसमें जो नियम तोड़ेगा उस पर कार्रवाई होगी। संगठन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हाईकमान उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगा वह उसके लिए तैयार हैं, चाहे प्रदेशाध्यक्ष की होगी या कोई और। जल्द ही हाईकमान कार्यकारिणी की घोषणा करेगा। स्कूलों में रिक्त पड़े पदों पर उन्होंने कहा कि जल्द ही नई भर्तियां की जाएंगी, ताकि रिक्त पद न रहे। इसके लिए लोक सेवा आयोग समेत सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। वहीं उन्होंने कहा कि स्थानीय भाषाओं के साथ बच्चों को जोड़ने के लिए अब बैग फ्री डे पर शिक्षक भी बच्चों से आधा घंटा स्थानीय भाषा में बात करेंगे।





