
बुधवार को एक मोनिका नाम की महिला ने सोलन सदर थाना में ब्यान दर्ज करवाया कि मेरे पति विदेश मे रहते है मैं मेरी ,बेटी एवं मेरी धर्म बहन के साथ दिनांक हम तीनो जटोली मन्दिर जा रहे थे तथा जटोली बस सटॉप मे बस से उतरकर जटोली मन्दिर को सीड़ियो वाले रास्ते से पैदल जा रहे थे, जब ये सभी सीड़ियों से जाते हुए बीच तक पहुंचे, तो सीड़ियों के साथ दाई तरफ एक सीधी सी जगह पर रुक गये तो समय करीब 1.30 बजे जहां ये रुके थे उससे थोड़ी ऊपर एक व्यक्ति सीड़ियों मे बैठा था । इस व्यक्ति ने सिर मे बांधने वाली काले रंग की पट्टी नीचे मुंह पर लगा रखी थी तथा जीन की पैंट व गन्दी जैसी जैकेट पहनी थी । इनके रुकने पर वह व्यक्ति नीचे इनके पास आया तथा कुछ छुरी जैसी दिखाकर इनसे पैसे मांगने लगा कि जो भी आपके पास है, वह निकालकर दे दो इन्होंने डरकर करीब 3700/- रु0 दे दिए । इतने मे ऊपर से आती हुई उसे दो लड़कियां दिखाई दी, जिसके बाद वह व्यक्ति वहां से झाड़ियों की तरफ भाग गया । जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन मे अभियोग अधीन धारा 308(5) भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया । अभियोग में आगामी अन्नेवष्ण अमल में लाया गया और सदर सोलन पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों का विश्लेषण करके आरोपी शबीर पुत्र मुश्ताक़ निवासी शमरोग जटोली उम्र 33 वर्ष को कोठों के ऊपर के जंगल से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।
आरोपी शराब पीने का आदि है आरोपी ने कल भी शराब पी रखी थी।इसके पास पैसे न्ही थे तो आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया।आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है ।मामले में जाँच जारी है ।


