Solan : नगर निगम में एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम की प्रगति पर कमिश्नर एकता कप्टा ने दी जानकारी

सोलन नगर निगम सोलन की कमिश्नर एकता कप्टा ने शहर में चल रहे एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम की प्रगति को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 1 सितंबर से शुरू किया गया था, क्योंकि एबीसी सेंटर पहले से पूरी तरह तैयार था। इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए निगम एनिमल हेल्थ एंड ब्रीडिंग डिपार्टमेंट और एक एनजीओ के साथ मिलकर काम कर रहा है। कमिश्नर ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी, और हर सप्ताह लगभग 17 कुत्तों की वैक्सीनेशन और नसबंदी का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहर में आवारा पशुओं की संख्या को नियंत्रित करना और नागरिकों की सुरक्षा के साथ-साथ पशु कल्याण सुनिश्चित करना है।

कमिश्नर एकता कप्टा ने बताया कि अब तक 97 कुत्तों की नसबंदी और रेबीज टीकाकरण सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। प्रारंभिक चरण में 100 कुत्तों का एक छोटा टेंडर जारी किया गया था, जिसमें यह उपलब्धि दर्ज की गई है।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का दूसरा चरण दिवाली के बाद शुरू किया जाएगा, जिसमें 100 और कुत्तों को शामिल किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि दो साल का दीर्घकालिक टेंडर पहले ही फ्लोट किया जा चुका है, जो फाइनल होने के करीब है।

Share the news