Solan : राज कुमार पाल व आयुष पाल का अमेरिका स्पेशल ओलंपिक यूनीफाइड बास्केटबॉल 3×3 वर्ल्ड कप के लिए चयन

डुमैहर (अर्की), सोलन।

पुरतो रिको, अमेरिका में 3 दिसंबर 2025 से 9 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने जा रही स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3×3 वर्ल्ड कप में इस बार भारत की टीम भी हिस्सा लेगी। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले के डुमैहर (अर्की) क्षेत्र ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर (अ) के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने बताया कि विद्यालय में डीपीई के पद पर कार्यरत राज कुमार पाल का चयन भारतीय यूनिफाइड टीम के मुख्य कोच के रूप में किया गया है। वहीं, विद्यालय की 10+1 कक्षा में अध्ययनरत आयुष पाल को खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है। आयुष पाल इस वर्ल्ड कप के लिए चयनित हिमाचल प्रदेश के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

दिल्ली में 21 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक जारी राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में राज कुमार पाल मुख्य प्रशिक्षक के रूप में खिलाड़ियों को उन्नत खेल तकनीक की ट्रेनिंग दे रहे हैं। यूनिफाइड बास्केटबॉल में विशेष खिलाड़ियों के साथ सामान्य खिलाड़ी पार्टनर के रूप में भाग लेते हैं, जिससे यह प्रतियोगिता विशेष महत्व रखती है।

प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने बताया कि राज कुमार पाल इससे पहले भी भारत की स्पेशल ओलंपिक्स बास्केटबॉल टीम के साथ दो बार—

दुबई वर्ल्ड गेम्स 2019,

बर्लिन वर्ल्ड गेम्स 2023 में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने बर्लिन 2023 में स्वर्ण पदक जीता था।

कई राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुके राज कुमार पाल को वर्ष 2025 में—

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (भारत सरकार)

राज्य पुरस्कार (हिमाचल सरकार)

“शान-ए-भारत” सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।

डुमैहर जैसे छोटे से क्षेत्र से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरी बार मुख्य प्रशिक्षक के रूप में चयनित होना न केवल उनके निजी जीवन बल्कि पूरे हिमाचल के लिए गौरव की बात है। स्थानीय विद्यालय, स्टाफ, एसएमसी, अभिभावकों और ग्रामवासियों ने राज कुमार पाल और आयुष पाल को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

Share the news