Solan : विश्वकर्मा जयंती पर सोलन में तकनीकी दुकानदारों ने की औजारों और मशीनरी की पूजा

Himachal : विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर सोलन में विभिन्न तकनीकी कार्यों से जुड़े दुकानदारों और कारीगरों ने पारंपरिक रूप से अपने औजारों और मशीनरी की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर गुरु नानक कार केयर के व्यवसायी भूपेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सभी साथी भाई इकट्ठा होकर विश्वकर्मा भगवान की पूजा करते हैं और अपने कार्य के उत्तम परिणाम की कामना करते हैं।भूपेंद्र सिंह और राजीव ने बताया कि इस दिन का इंतजार हर उस व्यक्ति को रहता है जो तकनीकी या मशीनरी से जुड़ा कार्य करता है। इस दिन औजारों और मशीनों की विशेष साफ-सफाई की जाती है, ताकि पूरे साल कार्य में सफलता बनी रहे। पूजा से पहले सभी औजारों और उपकरणों का रखरखाव (मेंटेनेंस) किया जाता है, उसके बाद पूजा, धूप-बत्ती और आरती के साथ कार्य की शुरुआत की जाती है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा जयंती का यह पर्व सभी तकनीकी व्यवसायियों के लिए आस्था और परिश्रम का प्रतीक है। अंत में भूपेंद्र सिंह ने सभी को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी के कार्यों के सफल और फलदायी रहने की कामना की।बाइट भूपेंद्र सिंह और राजीव

Share the news