
खबर अभी अभी ब्यूरो
विश्व हिंदू परिषद की प्रदेश उपाध्यक्ष विमला ने परवाणु में किया प्रवास.उन्होंने प्रवास के दौरान कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला और उन्होंने धर्म रक्षा अर्पण निधि के विषय में भी चर्चा की उनके साथ प्रांत दुर्गा वाहिनी सह संयोजीका बहन पूजा शर्मा जी ने भी प्रवास में पूर्ण सहयोग किया
इस प्रवास बैठक की अध्यक्षता जिला सोलन के अध्यक्ष मनोज कुमार जी के अध्यक्षता में की गई इस बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री बलवंत सिंह भट्टी जिला संयोजक कुणाल शर्मा जिला सह मंत्री मोहन सिंह जिला सह मंत्री विशाल भट्ट जिला बलो उपासना प्रमुख पोरस राज भाटिया जिला सेवा प्रमुख राजेंद्र राणा प्रखंड मंत्री विक्रांत घमता प्रखंड सह मंत्री वीरेंद्र धीमान मुख्य रूप से उपस्थित रहे
बैठक सफलता पूर्ण संपन्न हुई तथा आने वाले योजनाओं के विषय में भी प्रकाश डाला गया





